भारत रक्षा सौदों
के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है, इसी के साथ भारत हिन्द महासागर में
अपने सामरिक क्षेत्र को मजबूत भी कर रहा है. इसी लिए भारत अपने अपने मुख्य मिसाइल
सिस्टम ब्रह्मोस को थाईलैंड, इंडोनेशिया और
वियतनाम को देने की योजना बना रहा है. क्योंकि चीन जैसे खतरों को देखते हुए चीन के आसपास के पड़ोसी देशों को मजबूती
देना बहुत ज्यादा ज़रूरी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब एक खबर सामने आ रही है कि भारत अब चीन के सबसे करीबी
विरोधी देश फिलिपिन्स के साथ ब्रहमोस मिसाइल रक्षा प्रणाली का सौदा अगले साल 2020
तक कर सकता है. फिलहाल इस सौदें पर कोई आम सहमती नही बनी है लेकिन अगर आने वाले
दिनों में दोनों देशों के बीच में यह सौदा होता है तो फिलिपिन्स की सेना के लिए ब्रहमोस
क्रूज मिसाइल मजबूती देगी. चीन भी इस बात से वाकिफ है कि ब्रह्मोस मिसाइल एक बहुत
ही अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी स्पीड का तोड़ धुंद पाना आसान नही है.
गौरतलब है कि पिछले महीने, भारतीय सशस्त्र
बलों ने अरब सागर में ब्रह्मोस मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।