बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘मुंबई सागा’ में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बॉलीवुड फिल्म संजय गुप्ता गैंगस्टर ड्रामा मुंबई सागा बना रहे हैं। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, महेश मांजरेकर, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को इसी साल रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में इमरान एनकाउंटर स्पेशलिस्टी की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने उनका पुलिस वाला लुक ही जारी किया है।
संजय गुप्ता ने ट्वीट कर नया पोस्टर जारी किया। उन्होंने लिखा, “मुंबई सागा की टीम इस बात को लेकर परेशान थी कि इमरान हाशमी का लुक कैसा होगा। उन्हें ख़तरनाक पुलिस वाले के रूप में दिखाया गया है। जरा आप भी देखिए कि किस स्टाइल में उन्हें दिखाया गया है।”
इमरान हाशमी ने इस फ़िल्म के बारे में बताया है, ‘वंस अपॉन ए टाइन इन मुंबई’ के बाद शोएब ख़ान से मिलते जुलते कई किरदारों के ऑफ़र मैंने ठुकरा दिये थे। शायद, मैं संजय की फ़िल्म का इंतजार कर रहा था। लेकिन जब संजय ने मुझे पुलिस का रोल ऑफ़र किया, तो मैं थोड़ा-सा चौंक गया।’ वहीं, इमरान का कहना है कि वह कुछ समय से गैंगस्टर के इतर कुछ रोल का इंतजार कर रहे थे।