चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2663 हो गयी है और करीब 77658 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से जारी नये आंकड़ोें के अनुसार देश के 31 प्रांतों में 27,200 लोगों इससे ठीक हो गए हैं और 2663 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 508 नये मामलों की पुष्टि हुई है तथा इस घातक विषाणु के कारण 71 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 68 मौतें सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में हुयी है। इसके अलावा पिछले 24 घण्टों में 2589 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के अंत में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस भारत सहित दुनिया के 26 से अधिक देशों में फैल चुका है।