केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर 3,367 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। पिछले कुछ दिनों में हालांकि राज्य में वायरस के किसी नये मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य विभाग ने 345 लोगों के रक्त के नमूनों को जांच के लिए भेजा जिनमें 337 लोगों की जांच रिपोर्ट नकरात्मक आयी है और शेष की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है जबकि 31 लोगों को राजयभर के कई अस्पतालों में अलग से बनाये गए वार्डों में रखा गया है।”
वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने दावा करते हुए कहा है कि राज्य में चिंता की कोई स्थिति नहीं है। सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। इससे पहले केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद तीन फरवरी को राज्य सरकार ने इसे ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया था जिसे कुछ ही दीन बाद हालांकि वापस ले लिया गया।
गौरतलब है कि चीन में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस से अब तक 910 से अधिक लोगों की मौत हो गयी 40171 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। यह घातक वायरस भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में भी फ़ैल चुका है