भारत और पाकिस्तान के बीच
करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर होने वाले समझौते पर दोनों ही देशों के अधिकारीयों
के द्वारा जीरो पॉइंट पर पहुँच कर आज हस्ताक्षर हो गए है. जिसके बाद अब इस करतारपुर कोरिडोर का उदघाटन 9
नवम्बर को होना है. उदघाटन समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इम्रान्खान और
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी शामिल होंगे.
करतारपुर से जुड़े इस मुद्दे पर पहले ही समझौता हो जाना था लेकिन दोनों देशों के
बीच में बात नहीं बन पायी थी लेकिन आज दोनों पक्षों के अधिकारियों ने मुलाक़ात करके
समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर कर दिए. करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान भारतियों से
20 डॉलर वसूलने की बात कर रहा है जिसके लिए भारतीय पक्ष अभी भी इस मसौदे के लिए
तैयार नही है. लेकिन भारतीय सरकार ने तीर्थ यात्रियों के सम्मान को देखते हुए
पाकिस्तान के ना मानने पर भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए है.
करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत की तरफ से पहला जत्था 5 नवम्बर से रवाना होगा, इस कॉरिडोर
का इस्तेमाल करके तीर्थयात्री बीना किसी वीजा के ही अपनी यात्रा पूरी कर सकते है.
श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन में कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए तीर्थ यात्रियों के
लिए ऑनलाइन पोर्टाल खोलने की भी तैयारी चल रही है जिसके माध्यम से आसानी से
रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.