भारत
से द्विपक्षीय रिश्तो का विस्तार करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख
हसीना आज दिल्ली पहुंची है. इससे पहले बांग्लादेश की पीएम की मुलाक़ात नरेंद्र मोदी
से यूएन में हुई थी. शेख हसीना भारत में चार दिवसीय दौरें के लिए आई है जिसमे उनको
भारतीय आर्थिक सम्मलेन में बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
शेख हसीना भारत के पीएम से दोनों देशो के द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय मुद्दों
पर चर्चा करेगी. मोदी सरकार के दुबारा चुनाव जीतने के बाद शेख हसीना का यह पहला
दौरा है जिसमे यह उम्मीद लागे जा रही है कि दोनों देशों के बीच में कई अहम समझौतों
पर हस्ताक्षर हो सकते है.
तीस्ता नदी जल विभाजन और रोहिंग्या मामला भी इस मुलाक़ात में मुख्य चर्चा का विषय
होगा इसके अलावा भारत एनारसी की स्पष्ट जानकारी भी बांग्लादेश की पीएम के साथ साझा
की जाएगी जिसमे उनको आश्वस्त किया जाएगा कि एनारसी क़ानून से बांग्लादेश पर इसका
कोई भी असर नही पड़ेगा.
हाल ही में भारत की विदेश नीति की बात की जाए तो लगातार भारत अपने पड़ौसी देशों के
साथ संपर्क और सहयोग के माध्यम से क्षेत्रीय विकास के लिए अपना योगदान दे रहा है, इसमें
एक अपवाद पाकिस्तान भी है जिसने अपनी आतंकवादी गतिविधियों और गलत विदेश नीति के
कारण लगातार भारत को चोट पहुंचाई इसीलिए भारत सरकार भी पाकिस्तान के आतंक को रोकने
की दिशा में विभिन पडौसी देशों के साथ लगातार रणनीति बना रहा है. बांग्लादेश की
प्रधानमन्त्री से भी पाकिस्तान के चरमपंथी संगठनों के विषय में भी बातचीत हो सकती
है.