सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अशोभनीय फोटो डालने वाले युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है जिससे उसने फेसबुक पर फोटो अपलोड की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा और जेवर के महामंत्री रोहित की शिकायत पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की गयी है।
गौतम बुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के कम्बूहन गांव के निवासी चांद कुरैशी के फेसबुक का स्क्रीन शाट है। इसी एकाउंट से चांद कुरैशी ने योगी आदित्यनाथ की एक अशोभनीय फोटो फेसबुक पर डालकर अभद्र टिप्पणी भी की थी । इसके बाद भाजपा की तरफ से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी के तहत दर्ज की गई है। श्री सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा। आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जो फोटो शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।