नोएडा में कंपनियों के बहार खड़े वाहन चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

24-10-2019 17:42:29
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


Photography Sachin Kumar Observerdawn

गौतमबुद्धनगर थाना फेस-3, नोएडा पुलिस के द्वारा 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि चोरो के ऊपर 6 चोरी की वारदातों का आरोप है जो कि स्थानीय इलाके में इस घटना को अंजाम देते थे.
विगत कुछ समय से जनपद में आवासीय सैक्टर एंव व्यवसायिक क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी व मोबाइल लूट की घटनाओ ने लोगो के लिए परेशानी खाड़ी कर रखी थी पुलिस के लिए भी चोरो का पता लगाना चुनौतीपूर्ण था. , गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा घटनाओ की जांच करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी का घटनाक्रम
दिनांक 23 अक्टूबर, 2019 की रात्री को विकास मार्ग पर्थला सोरखा पुस्ते के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोरखा पुस्ते की ओर 1 किमी दूरी पर कबाड़ी ठिये के पास से एक कार ,एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी पर बैठे व्यक्तियो को चेक करने का प्रयास किया गया भागने का प्रयास करने लगे तभी  पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर  घेर कर आवश्क बल प्रयोग कर कर , मोटर साइकिल व स्कूटी सवार 3  व्यक्तियों को मौके पर ही पकड लिया तथा एक साथी अन्धेरा लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया.

चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इस
गैंग में 04 व्यक्ति शामिल है यह सभी दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कम्पनी एंव सेक्टरो के बाहर वाहन चोरी करने के लिये रेकी कर उक्त स्थानो को चिन्हित करते है तथा जब लोग कम्पनी में काम करते है तभी यह लोग मौका देखकर वाहनो को चोरी कर लेते है एंव सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये चेहरे पर कपडा बांध लेते है व उन चोरी के वाहनो को आसिफ कबाडी द्वारा बेचकर अपना कमीशन काटकर बाकी पैसे चारो आपस में बराबर बराबर बाट लेते है तथा अपना खर्चा चलाते है.

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार है.
1. मौहम्मद खुशाल खान उर्फ समीर पुत्र श्री जाहिर खान निवासी मुख्तियार होटल प्रमोद वाली गली म.नं. 825 कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद

2. वाजिद लंगडा पुत्र इदरिश निवासी गली नं. 14 म.नं. 413 मुख्तियार होटल के पास पीएससी चौक से आगे कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद

3. महबूब पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी 62/3 डबल स्टोरी मोदीनगर कस्बा व थाना मोदीनगर जिला गाजियबाद
.


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play