(जदयू) के
महासचिव के
सी त्यागी के बहन बहनोई की कार दुर्घटना में मौत
(जदयू) जनता दाल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी के
बहन और बहनोई की 05 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है की शगुन
त्यागी और नीरज त्यागी परिवार के साथ मसूरी आए थे इसी दौरान कार खाई में गिरने से पति-पत्नी
की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। फ़िलहाल घायलों
को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से दून स्थित
कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मृतक दम्पत्ति पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी के समधी-समधन भी थे। इस घटना
में के सी त्यागी की भांजी आरुषि त्यागी और चालक की हालत गंभीर है। मसूरी-देहरादून
मार्ग पर किमाड़ी गांव के पास कल सुबह बारिश
के कारण सड़क पर फिसलन होने से एक इनोवा कार खाईं
में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस की
टीम, एसडीआरएफ टीम, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। टीम
गहरी खाई में उतरी। इस दौरान शगुन त्यागी (52) और उनके पति नीरज त्यागी (55) की मौत
हो गई, जबकि बेटी आरुषि (27) और चालक अशोक (35) घायल हालत में मिले। दोनों शवों को सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया।
शवों की शिनाख्त होने के बाद पता चला कि जेडीयू के महासचिव
के सी त्यागी की बहन शगुन त्यागी, बहनोई नीरज त्यागी और भांजी आरुषि त्यागी मसूरी में
एक गांव में देवता पूजन के लिए गए थे। यह सभी नोएडा के सेक्टर-40 के निवासी हैं बीती
रात मसूरी से नोएडा वापस लौटते वक्त देहरादून-मसूरी
मार्ग पर किमाड़ी गांव के पास उनकी इनोवा कार अनियंत्रित हो जाने से खाई में गिर गई ।