गत रजत विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने गुरूवार को 12 वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को लगातार गेमों में पराजित कर टोक्यो ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
छठी सीड सिंधू ने ब्लीचफेल्ट को महिला एकल के राउंड 16 मुकाबले में 21-15, 21-13 से पराजित किया। सिंधू का क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची और दक्षिण कोरिया की लिम गेयोन के बीच मैच की विजेता से मुकाबला होगा।
सिंधू अब लगातार दो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली दूसरा भारतीय खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने से दो जीत दूर रह गयी हैं।