कई मुल्कों में देश का नाम रोशन करने के बाद आज पीएम नरेंन्द्र मोदी झारखंड का दौरा कर सकते हैं. पीएम मोदी दूसरी बाद पीएम बनने के बाद पहली बार झारखंड का दौरा कर रहें है.
पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान प्रभाततारा मैदान पर जनता को सम्बोधित करेंगे. अपने इस सम्बोधन के दौरान वो कई देशवासियों को लोकलुभावन याजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इन योजनाओं में खुदरा व्यापारिक योजना, स्वरोजगार पेंशन याजना, एकलाभ मार्डल विधालय जैसी योजनायें भी शामिल है. इसके अलावा पीएम नरेंन्द्र मोदी साहेबगंज में मल्टीमाडॅल बंदरगाह और झारखंड सचिवालय के नये भवन का शिलान्यास भी अपने झारखंड दौरे के दौरान करेंगे.
आपको बताते चले कि आज से तकरीबन दो साल पहले पीएम नरेंन्द मोदी लने ने ही साहेबगंज में मल्टीमाडॅल बंदरगाह की आधारशिला रखी थी. इसका मल्टीमाडॅल बंदरगाह का निर्माण दो सालों की रिकॉर्ड अवधि में 290 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. इसको जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी पर बनाए जा रहे तीन मल्टी-मॉडल टर्मिनलों में से दूसरा टर्मिनल है. इससे पहले नवम्बर, 2018 में प्रधानमंत्री ने वाराणसी में पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल (एमएमटी) का उद्घाटन किया था. साहिबगंज स्थित टर्मिनल झारखंड और बिहार के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए खोलेगा और इसके साथ ही जलमार्ग के जरिए भारत-नेपाल कार्गो संपर्क सुलभ कराएगा. यह राजमहल क्षेत्र स्थित स्थानीय खदानों से विभिन्न ताप विद्युत संयंत्रों को घरेलू कोयले की ढुलाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस टर्मिनल के जरिए कोयले के अलावा स्टोन चिप्स, उर्वरकों, सीमेंट और चीनी की भी ढुलाई किए जाने की आशा है.