संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 574 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,805 हो गई। यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 560 और मरीजों के कोरोना से ठीक होने के बाद देश में अबतक 61,491 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं। वही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है।
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अबतक 384 लोगों की जान भी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि खाड़ी देशों में कोरोना का सबसे पहले यूएई में ही मामला दर्ज किया गया था और अब यहां काफी हद तक स्थिति नियंत्रित हो गई हैं।