हाल ही में अरब के तेल संयत्र में आग लगने के बाद
तेल की कीमतेे पूरी दुनिया में प्रभावित हो रही हैंं. अरब पूरी दुनिया में सबसे अधिक मात्रा
में तेल को निर्यात करता है इसलिए इस आग का असर पूरी दुनिया में तेल की कीमतों पर पड़
रहा है. भारत भी इससे अछुता नही है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों
से तेल की कीमतो में लगातार इजाफा हुआ है. आज भी दिल्ली में प्रट्रेाल की कीमत 29
और डीजल की कीमत 19 पैसे बढ़ गई. आज दिल्ली में प्रट्रोल की कीमत 72.71 और डीजल की
कीमत 66.01 रूपये है.
दिल्ली की तरह पूरे भारत में
प्रट्रेाल और डीजल के दामों में मामूली इजाफा हुआ है. तेल की कीमत बढ़ने का असर दूसरे
अन्य वस्तुओं पर भी होता है इसलिए आने वाले समय में अन्य वस्तुओं पर दाम बढ़ने
की सभांवना है. जानकारों की माने तो तेल की कीमतों और ऊपर जायेगी. आने वाले समय में
तेल की कीमतों में 5 से 6 रूपयें बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.