भारत के प्रधामंत्री नरेन्द्र
मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मुलाकात की. आमतौर पर देशहित के
कामों में व्यस्त होने की वजह से वो अपनी मां से नही मिल पाते है. लेकिन आज जब
उनका जन्मदिन है तो वो उन्होने इस खास दिन को अपनी मा के साथ बिताना ही बेहतर
समझा. अपनी मां से मिलने के बाद पीएम मोदी ने अपनी मां का आर्शिवाद भी लिया.
गौरतलब हो कि आज पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां के निवास स्थान पर पहुंचे. अपने बेटे को अपनी आंखो के सामने देखकर पीएम मोदी की मां हीराबेन की खुशी का ठिकाना नही रहा. पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर खाना भी खाया. पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ गुजराती थाल, देसी चने की सब्जी और आलू भिन्डी की सब्जी खाई. इसके अलावा उन्होने सलाद, भीगे हुए चना मूंग भी खाये. मां बेटे ने लंच करने के बाद काफी सारी बाते भी की. अपनी मां से इस मुलाकात के दौरान उन्होने अपनी मां को कुछ रूपये भी दिये.
ज्ञात हो कि पीएम मोदी अपने हर जन्म दिन के मौके पर चाहे कही भी हो लेकिन अपनी मां से मिलने के लिए अपने घर जरूर जाते हैं.