दुनिया के सबसे ताकतवर शहर अमेरिका की राजधानी गुरूआत देर रात
फायरिंग हुई. इस फायरिंग में 5 लोग घायल हो गये जबकि एक व्यक्ति ने अपना दम तोड़ दिया
.
ये घटना उस वक्त हुई जब लोग अपने काम से फुरसत होकर वॉशिगटन
की सड़को पर घूम रहे थे. फायरिंग किसने और
क्यो इस बात की पुष्टि अभी नही हो पाई है.
आपको बताते चले कि ये घटना व्हाइट हाउस से करीब तीन किलोमीटर
दूर स्थित कोलंबिया हाइट्स में हुई. ये क्षेत्र उत्तर पश्चिम के वॉशिगटन में है.
अमेरिका में इससे पहले भी इस तरह की फायरिंग की घटनाये हो चुकी
है. अभी कुछ दिन पहले ही टेक्टास में एक सनकी आदमी ने इस तरह की फायरिंग को अन्जाम
दिया था. इस फायरिग में पांच लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी.