आईसीसी के द्वारा पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लेंड के बीच 1 अगस्त 2019 से खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरिज से हो चुकी है. भारत भी इस टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अपने टेस्ट मैचों की शुरुआत अगस्त में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज से करेगा.
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019- 21 एक तरह की टेस्ट चैंपियनशिप है जिसको हम टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी कह सकते है.
पिछले कई सालों से आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए नए-नए तरीके ढूँढ रहा था जिसका एक उदाहरण डे-नाईट टेस्ट मैचों की शुरुआत को भी माना जा सकता है.
टेस्ट क्रिकेट एक पारंपरिक खेल है जिसकी शुरुआत इंग्लेंड में कई वर्ष पहले हुई. उस समय टेस्ट क्रिकेट ही प्रचलन में था.
लेकिन समय के साथ जैसे ही वन डे क्रिकेट और टी 20 की शुरुआत हुई तो टेस्ट क्रिकेट में लोगों को उबाउपन महसूस होने लगा. युवाओं में टी 20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के कारण टेस्ट क्रिकेट में गिरावट आई है.
डे-नाइट टेस्ट और चार-दिवसीय टेस्ट मैचों जैसे कई विचारों पर बहस, चर्चा और प्रयोग किया गया ताकि आम जनता के बीच टेस्ट क्रिकेट की अपील बढ़े।
टेस्ट क्रिकेट की गिरती हुई दर्शकों की संख्या को कम करने और विशेष रूप से युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी द्वारा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप एक नया प्रयोग है।
आईसीसी वर्षों से चले आ रहे इस टेस्ट क्रिकेट की विशेष विरासत को बचाए रखना चाहता है इसलिए कई समय से विचार चल रह था कि किस तरह से टेस्ट क्रिकेट को मनोरंजक बनाया जाए.
जिन लोगों ने टेस्ट चैंपियनशिप के विचार का समर्थन किया है, उन्होंने दावा किया है कि चैंपियनशिप प्रत्येक द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के लिए प्रतिस्पर्धा और गंभीरता का एक अतिरिक्त आनंद देगी क्योंकि हर टीम अंक तालिका पर अपने अंकों के परिणामों को बेहतर करने की कोशिश करेगी
इस योजना के तहत आईसीसी इस साल टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की है जिसके साथ विश्व की कुछ मुख्य टीमे इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है.
टेस्ट चैंपियनशिप का यह संस्करण 2019 से 2021 तक चलेगा जिसमे लगभग कई देशों के बीच कई द्विपक्षीय मैच खेले जाएंगे.
यह चैंपियनशिप 2019-21 आने वाले दो वर्षों तक खेली जाएगी.
इस समय के दौरान मुख्य टीमों के बीच खेली जा रही सभी द्विपक्षीय सीरिज इस चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 2021 में इंग्लेंड में ही खेला जाएगा.
टेस्ट चैंपियनशिप में विश्व टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से टॉप 9 टीमे हिस्सा लेगी जिसमे इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,इंग्लेंड,न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्री लंका, और वेस्ट इंडीज की टीमें शामिल होगी.
इस प्रतियोगिता में ज़िम्बम्वे की टेस्ट टीम को आईसीसी द्वारा सस्पेंड किया गया है जो कि इसका हिस्सा नही होगी.
इसके अलावा अफगानिस्तान और आयरलेंड भी इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नही है.
भाग लेने वाली सभी 9 टीमें एक दुसरे के साथ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसमे से हर देश तीन टेस्ट सीरीज अपने देश में ही खेलेगा और बाकी तीन सीरीज देश के बाहर खेलेगा.
सभी नौ टीमें एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगी। टीमों को आठ के बजाय सिर्फ छह टीमों का सामना करना पड़ेगा.
इस टेस्ट चैंपियनशिप में सभी 6 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के टोटल 120 अंक होंगे. प्रत्येक श्रृंखला में दो से पांच टेस्ट मैच कहीं भी हो सकती है।
प्रत्येक टेस्ट मैच के अंकों की संख्या को श्रृंखला के कुल मैचों द्वारा कुल अंकों को विभाजित करके निर्धारित किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ है, तो प्रत्येक टेस्ट मैच में ग्रेड के लिए अंक 60 (120 का 50%) होगा। हालांकि, अगर इसकी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ है, तो प्रत्येक टेस्ट मैच में ग्रेड के लिए अंक 24 होंगे.
प्रत्येक टेस्ट मैच में प्राप्त परिणाम के लिए ही अंक प्रदान किए जाएंगे, न कि टेस्ट श्रृंखला के परिणाम
भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अवधि के दौरान तीन घरेलू टेस्ट श्रृंखला और तीन विदेशी टेस्ट श्रृंखला खेलेगा। होम टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी, जबकि दूर की टेस्ट सीरीज वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया टीम का शिड्यूल
भारत बनाम वेस्ट इंडीज (विदेशी टूर) 2 टेस्ट – जुलाई-अगस्त 2019
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलु मैदान) 3 टेस्ट – अक्टूबर- नवम्बर 2019
भारत बनाम बांग्लादेश (घरेलु मैदान) 2 टेस्ट – नवम्बर 2019
भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेशी मैदान) 2 टेस्ट फरवरी 2020
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी मैदान) 4 टेस्ट दिसंबर 2020
भारत बनाम इंग्लेंड (घरेलु मैदान) 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2021